सरिया क्षेत्र में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप्प, परेशान ग्रामीणों ने पंचधार सब स्टेशन में किया हंगामा..

शेयर करें...

सारंगढ़ – बिलाईगढ़// सरिया तहसील के ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति ठप्प होने से लोग खासा परेशान हैं। वहीं बाधित बिजली 24 घंटे के अंदर चालू नहीं किए जाने से नाराज बुदबुदा के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच सप्लाई चालू करने की मांग करते पंचधार सब स्टेशन में हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे से बिजली सप्लाई बंद है जिससे पीने के लिए पानी भी नहीं है हमको तालाब का पानी खाने के लिए स्तेमाल करना पड़ रहा है। जब तक सप्लाई चालू नहीं किया जाएगा हम यहां से नहीं जाएंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

इस संबंध में जब हमने सब स्टेशन के ऑपरेटर सुरेश से जानकारी मांगी तो उसने अपना पल्ला झाड़ते हुए अधिकारी राहुल जायसवाल को फोन लगाया और अधिकारी द्वारा रटा-रटाया जवाब दिया गया कि फील्ड में लाइन मेन और टीम निकली हुई है, फाल्ट खोजा जा रहा है। वहीं जब फोन काटा गया तब सब स्टेशन के ऑपरेटर सुरेश ने बताया कि बगल में फाल्ट है जिसे बनाने के लिए लाइन मेन अजय सिदार अपनी टीम के साथ निकले हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के लाइन मेन और कर्मचारी शराब के नशे में हमेशा डूबे रहते हैं और हमेशा अपने काम में लापरवाही बरतते हैं।

आपको बता दें कि आम जनों को बिजली आपूर्ति सही ढंग से मिले इस लिए बस्ती और पंप का कनेक्शन अलग किया गया है। मगर थोड़ा मौसम खराब होता है और बिजली विभाग को बहाना मिल जाता है कि सप्लाई बंद कर दिया जाए। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जब रियल में कहीं फाल्ट हो जाए कर्मचारी और अधिकारी उसको सही करने में जरा सा भी इंटरेस्ट नहीं दिखते। जिसका खामियाजा आम जनता को भोगना पड़ता है। वहीं अब देखना होगा कि 24 घंटे से बाधित बुदबुदा, विजयपुर और नवापारा(छोटे) का आपूर्ति कब तक चालू किया जाता है।

Scroll to Top