केसीसी के माध्यम से बीज एवं रासायनिक खाद का जल्द कर लें उठाव, किसानों को नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्ज…

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के समस्त किसानों को सूचित किया जाता है कि खरीफ वर्ष 2025 अंतर्गत फसलों की बोनी की तैयारी हेतु बीज एवं खाद जिले के समस्त सहकारी समितियों में भण्डारित किया जा रहा है। उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव ने किसान बन्धुओं से आग्रह है कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से बीज एवं रासायनिक खाद (यूरिया, डीएपी, सुपर, पोटाश) का उठाव यथाशीघ्र कर लें। अग्रिम उठाव करने पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त ब्याज देय नहीं होगा।

Join WhatsApp Group Click Here

जिले के विभिन्न समितियों में 5620.485 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण एवं 5070 क्विंटल बीज का भण्डारण सहकारी समितियों में किया जा चुका है। किसान अपने आवश्यकतानुसार रासायनिक खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव कर लेवें, ताकि समय पर बोनी कर सके।

Scroll to Top