शेयर करें...
9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 1200 ट्रैक्टर-ट्राली रेत जब्त
सरगांव। सरगांव तहसील के ग्राम सल्फा, ताला, चुनचुन्निया, मोतीमपुर, सावंतपुर, मदकु और सरगांव में लंबे समय से शासकीय भूमि पर रेत के घाटों से अवैध रूप से हजारों ट्रैक्टर रेत निकालकर भंडारण किए जाने तथा रेत की कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमाने की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा बार-बार प्रशासन से की जा रही थी। इसी तारतम्य में नवपदस्थ जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर सरगांव तहसील के ग्राम सल्फा और सावंतपुर में रेत के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई। खनिज अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार सरगांव और नायब तहसीलदार के संयुक्त दल द्वारा गोपाल अग्रवाल, गंगा बाई चक्रधारी, अश्वनी कौशल, पोषण यादव, राहुल महिलांगे, सुरेंद्र साहू, शत्रुघ्न ठाकुर, पप्पू सतनामी और विकास अग्रवाल सहित कुल 9 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इनके द्वारा डंप किए गए लगभग 12 सौ ट्रैक्टर-ट्राली रेत का अवैध भंडारण पकड़ा गया। पूरी रेत जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेत का आंकलन कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्ती से कार्रवाई की जाए तथा दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। खनिज विभाग की टीम ने बताया कि आगे भी इसी तरह औचक निरीक्षण कर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि अवैध रेत खनन की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचना दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
