अवैध शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मामला बिगड़ता देख पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे..

शेयर करें...

कोरबा// जिले में अवैध शराब पकड़ने गयी पुलिस की टीम को गांव के लोगों द्वारा बंधक बना लिये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई पर भड़के ग्रामीणों ने गांव के बीच पुलिस को घेर लिया। जिसके बाद पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने के बाद बंधक बन पुलिस टीम को छुड़ाया जा सका।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के बेचुल भाटा गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में अवैध तरीके से शराब बनाने और बचने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद आज उरगा पुलिस की टीम ने गांव में छापामार कार्रवाई कर ग्रामीण के घर की तलाशी कर एक ग्रामीण के घर से साढ़े चार लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर ग्रामीण को गिरफ्तार कर थाने ले जाती, उससे पहले ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस टीम को गांव में ही घेर लिया।

पुलिस की टीम कुछ करती, उल्टे नाराज ग्रामीण पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर भारी पड़ने लगे। ग्रामीणों के इस आक्रोश के बीच घिरे पुलिस टीम ने तत्काल इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद दर्री सीएसपी प्रशिक्षु विमल पाठक, कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा सहित अन्य थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। गांव में तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराने का प्रयास किया गया।

Scroll to Top