अधिक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता सहित जल्द निर्माण कार्य पूरा करने निर्देश..

शेयर करें...

मुंगेली// लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर परिक्षेत्र के अधिक्षण अभियंता परीक्षित चौधरी लोरमी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एकल ग्राम योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सुकली, लाखासार, बांधी, तेलीखाम्ही, घोरबंधा तथा झझपुरीकला में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने खुड़िया समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जेड बी आर, एम बी आर का निरीक्षण किया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस दौरान अभियंता चौधरी ने निर्माणाधीन एकल एवं समूह योजना में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुंगेली स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता कुंदन राना, मुंगेली एस डी ओ आशीष मिश्रा, उपभियंता कृष्णमूर्ति एवं टेक्निकल कॉर्डिनेट अमित लहरे एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Scroll to Top