शेयर करें...
सारंगढ़ – बिलाईगढ़// भटगांव थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को उनके पहचान के व्यक्ति के साथ जबरन अश्लीलता करने का दबाव बनाकर अश्लील वीडियो बनाया फिर उनके साथ मार-पीट किया गया।
Join WhatsApp Group
Click Here
घटना के बाद पीड़िता ने भटगांव थाने में जाकर मामलें की शिकायत की जिसके बाद भटगांव थाने में आरोपियों के खिलाफ पीड़िता के शिकायत पर मामलें की गंभीरता को देखते हुये अपराध पंजीबद्ध किया गया और मामलें 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया जब कि मौके से 1 आरोपी फरार है।
बताया जा रहा पकड़े गये आरोपियों में 3 अपचारी बालक भी शामिल है। साथ ही मामलें में प्रयुक्त मोबाईल को भी जप्त कर लिया गया है । फिलहाल पुलिस पकड़े गये आरोपियों के प्रति मारपीट करने सहित जबरन अश्लील वीडियो बनाने के विभिन्न धाराओं के साथ कार्यवाही की जा रही हैं।