कोरोना अपडेट : प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव मरीजो के साथ दिन भर में आंकड़ा शतक के पार, देखें विवरण..

शेयर करें...

रायपुर// प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। आज शाम तक 88 नए मरीजों के बाद 17 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज दिनभर में अब तक कुल 105 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। आज देर शाम एम्स से 17 नए पॉजिटिव केस की रिपोर्ट आई, जिसमे दुर्ग से 5, रायपुर से 1, बलौदाबाजार से 1, बालोद से 4, राजनांदगांव से 4 और कबीरधाम से 2 नए मरीज शामिल हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या 639 हो गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें, इससे पहले आज दिनभर में अब तक 88 पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिनमें बिलासपुर जिले से 14, बलौदाबाजार जिले से 12, कोरबा जिले से 40, रायगढ़ से 13, रायपुर से 3, बलौदाबाजार से 3, राजनांदगांव से 2 और दुर्ग से 1 नया मरीज शामिल है।

कोरबा में सबसे ज्यादा 40 मरीज

कोरबा में मिले 40 मरीजों में कुदूरमाल सेंटर में एक साथ 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 पॉजिटिव शामिल हैं।

25 मरीज हुए डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में आज दिन भर में 31 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, जो प्रदेश के अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती थे।

Scroll to Top