डबल मर्डर से दहला पुसौर क्षेत्र : घर के बरामदे में मिली लाश, डॉग-स्क्वायड की टीम कर रही जांच, थाने से 200 मीटर दूर वारदात..

शेयर करें...

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डबल मर्डर हुआ है। पुसौर गांव में मां-बेटी की लाश उनके घर के बरामदे में पड़ी मिली है। आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी। सूचना के बाद जांच के लिए पुलिस टीम पहुंच गई है। थाने से 200 मीटर की दूरी पर वारदात हुई है।

Join WhatsApp Group Click Here

SP दिव्यांग पटेल समेत डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला सौरा (45) और पुष्पा सौरा (24) के रूप में हुई है। फिलहाल घर को सील कर दिया गया है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, पुलिस भी आस-पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है।
दूसरी बेटी जब घर पहुंची तो देखी लाश पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि मृतिका अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी एक बेटी कल्पना सौरा (18) डांस कॉम्पिटिशन के लिए अपने डांस ग्रुप के साथ कलमी गांव गई हुई थी। आज सुबह 6 बजे जब वह घर पहुंची तो दोनों की लाश देखी।

खबर अपडेट की जा रही है…

Scroll to Top