हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या : घर से 5 किमी दूर बरामद हुआ शव, कुख्यात बदमाश कुलदीप पर शक…

शेयर करें...

सूरजपुर// सूरजपुर जिले में एक भयावह और नृशंस घटना सामने आई है, जहां सरगुजा रेंज के सूरजपुर कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई। उनकी लाशें पांच किलोमीटर दूर एक खेत में नहर के पास मिलीं। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। हत्या का आरोप जिलाबदर बदमाश कुलदीप साहू पर लगाया जा रहा है, जो इससे पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

हेड कांस्टेबल तालिब शेख अपनी पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ सूरजपुर के रिंगरोड इलाके में किराए के मकान में रहते थे। घटना वाली रात तालिब शेख ड्यूटी पर नाइट पेट्रोलिंग के लिए गए हुए थे। जब वे वापस लौटे, तो उन्हें घर के भीतर खून से सने फर्श मिले, जबकि उनकी पत्नी और बेटी गायब थीं। काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह, मेहू फैज और आलिया शेख की लाशें सूरजपुर से करीब पांच किलोमीटर दूर एक नहर के किनारे मिलीं। दोनों की गला रेतकर हत्या की गई थी, और उनके शव अर्धनग्न अवस्था में पाए गए, जिससे हत्या के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार की आशंका भी जताई जा रही है।

कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू पर शक

कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू पर इस हत्या का मुख्य आरोप है। घटना के कुछ घंटे पहले, कुलदीप ने चौपाटी में तालिब शेख की पत्नी और बेटी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन वे उस समय बच गए। बाद में, कुलदीप ने एक पुलिसकर्मी, घनश्याम सोनवानी, पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से पहले भी कुलदीप साहू ने तालिब शेख के परिवार को निशाना बनाने की कोशिश की थी। घटना की रात कुलदीप ने तालिब शेख को भी अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी, और उन्हें तलवार दिखाकर डराने का प्रयास किया था। पुलिस की टीम कुलदीप साहू की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

आरोपी की जब्त की गई गाड़ी में पाए गए हैं खून के निशान

इस जघन्य हत्या के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एमआर आहिरे के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी जब्त कर ली है, जिसमें खून के निशान पाए गए हैं। एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच कर ली है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस कुलदीप साहू की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन फिलहाल वह फरार है।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। एक पुलिसकर्मी के परिवार के साथ हुई इस नृशंस वारदात ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज में फैली हिंसा और अपराध की भयावहता को उजागर किया है।

Scroll to Top