दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, दर्जनों घायल का उपचार किया गया स्वास्थ्य केंद्र में..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के नगर पंचायत सरिया में कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियां ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। जिसमे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। जिसके बाद घायल श्रद्धालुओं का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया।

Join WhatsApp Group Click Here
मधुमक्खी के हमले में घायल नागरिक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया के चिकित्सक डॉ ऋषभ शर्मा ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से पीड़ितों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई हैं। सरिया अस्पताल में 20 से 25 घायलों ने उपचार कराया। जबकि आशिंक घायल श्रद्धालु एक- एक कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे रहे हैं।

आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवोदय दुर्गोत्सव समिति द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। जिसके लिए आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। जैसे ही यह कलश यात्रा तलाब के पास पहुंची ही थी कि शरारती तत्वों द्वारा तालाब किनारे लगे पेड़ के मधुमक्खी के छत्ते के साथ छेड़खानी की गई। जिसके कारण मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर धावा बोलते हुए हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ श्रद्धालुओ ने तलाब में डूब कर अपने आप को बचाया। मगर कुछ लोगो को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से डंक मारा। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

Scroll to Top