शेयर करें...
मुंगेली//छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। लोकसभा के पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और मौजूदा मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले हादसे का शिकार हो गए। उनके हाथ, पैर और सीने में चोट पहुंची है। पूर्व मंत्री मोहले को मुंगेली जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। फिलहाल वे खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। वरिष्ठ डॉक्टरों को टीम उनके देखरेख में जुटी है। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने फोन पर विधायक मोहले का हालचाल जाना।
दरअसल, बुधवार को भाजपा की सदस्यता अभियान के तहत विधायक मोहले अपने क्षेत्र में जनसपंर्क पर निकले थे। इस दौरान वो मुंगेली के पुलपारा में फिसलकर गिर गए। जिससे उनके पैर और पसली में चोट आई है। विधायक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया गया।
समर्थकों की उमड़ी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई । कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराज पटेल भी अस्पताल पहुंचे । वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने फोन पर विधायक मोहले का हालचाल जाना।
जानिए पुन्नूलाल मोहले के बारे में
पुन्नूलाल मोहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में करीब साढ़े चार दशक से सक्रिय हैं। एससी वर्ग से आने वाले पुन्नूलाल मोहले की बिलासपुर, मुंगेली, लोरमी क्षेत्र में गहरी पैठ हैं। पुन्नूलाल मोहले मुंगेली से विधायक चुने गए है। 1952 में उनका जन्म दशरंगपुर में हुआ था। मोहले ने इस विधानसभा चुनाव में 10वीं जीत का रिकार्ड बनाया है। बता दें कि पुन्नूलाल मोहले तीन बार मंत्री और 4 बार सांसद रह चुके हैं. वे 7वीं बार विधायक चुने गए हैं।