CGPCS ने जारी किया इंटरव्‍यू का शेड्यूल, इस तारीख से शुरू होगा 703 अभ्यर्थियों इंटरव्‍यू..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जून 2023 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्‍यू की तारीख जारी कर दी गई। इंटरव्‍यू 15 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होगा। पीएससी की तरफ से पिछले दिनों मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे, जिसमें 703 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्‍यू के लिए हुआ है। जून में 242 पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा में 3,597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Join WhatsApp Group Click Here

इंटरव्‍यू तिथि से एक दिन पहले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। जो अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन नहीं कराएंगे उन्हें इंटरव्‍यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना संक्रमण के समय जिस तरह अभ्यर्थियों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ बुलाया जाता था, वैसी ही गाइडलाइन जारी की गई है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी। इसमें 1 लाख 58 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मुख्य लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून को आयोजित की गई थी।

100 अंकों का होगा इंटरव्‍यू

इस बार इंटरव्‍यू के अंकों में भी बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थियों को 100 अंक मिलेंगे। पहले इसके लिए 150 नंबर निर्धारित थे। इंटरव्यू दो पाली में सुबह 10 से एक बजे तक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जेल जिला, सहायक संचालक आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति सहायक पंजीयक, जिला सेनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, सहायक निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी का पद शामिल है।

Scroll to Top