दो बार जान देने की कोशिश, तीसरी बार फांसी लगाकर की आत्महत्या..

शेयर करें...

बिलासपुर// केंवटाडीह में रहने वाले ग्रामीण ने नदी किनारे पेड़ पर अपनी पेंट से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पचपेड़ी क्षेत्र के केंवटाडीह भुतहा में रहने वाले नकुल पटेल(40) रोजी-मजदूरी करते थे। वे परिवार के साथ बाहर कमाने खाने के लिए गए थे।

Join WhatsApp Group Click Here

वहां से परिवार को लेकर वे कुछ दिन पहले ही गांव आए थे। गुरुवार की दोपहर स्वजन घर पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान वे घर से निकल गए। शाम करीब चार बजे गांव के लोगों ने बताया कि नकुल की लाश लीलागर नदी के किनारे तेंदू के पेड़ पर लटक रही है। इस पर उनका बेटा प्रीतम पटेल स्वजन के साथ मौके पर पहुंचा। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

स्वजन ने पुलिस को बताया कि नकुल ने दो बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया है। गांव के लोगों ने उसे फांसी का फंदा बनाते देख किसी तरह बचा लिया था। तीसरी बार उसने अपनी पेंट से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव चीरघर भेज दिया है। शुक्रवार को शव का पीएम कराया जाएगा। स्वजन से आगे की पूछताछ में आत्महत्या का कारण स्पष्ट होगा।

Scroll to Top