शेयर करें...
कोरबा// जिले के कटघोरा वनमंडल में 48 हाथियों का दल केंदई व एतमा नगर रेंज में घूम रहा है। इनमें से 22 हाथी केंदई रेंज के कापानवापारा एवं लालपुर क्षेत्र में सक्रिय है। जबकि 26 हाथी एतमा नगर मानिकपुर क्षेत्र में विचरणरत है। केंदई रेंज में सक्रिय हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी मंगलवार की शाम को दल से अलग हुआ और नेशनल हाइवे पर स्थित चोटिया टोल प्लाजा के निकट पहुंच गया जिससे सडक़ से निकल रहे लोगों में हडक़ंप मच गया ।
दंतैल को टोल प्लाजा के निकट खेत में देख लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आवागमन को रोकने के साथ दंतैल को खदेडऩे की कार्रवाई की। खदेड़े जाने पर दंतैल वापस लौटा और दल में शामिल हो गया । इस दौरान नेशनल हाईवे में वाहनों की लंबी कतार लग गई।
कई लोग दंतैल का फोटो खीचंते भी नजर आए । इस बीच कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में डेरा जमाए 11 हाथियों के दल ने हाटी वन परिक्षेत्र का रूख कर लिया है। हाथियों का यह दल रात को जंगल के कक्ष क्रमांक 1140 से निकला और मांड नदी को पार करने के बाद धरमजयंगढ़ वन मंडल के हाटी क्षेत्र में स्थित जंगल पहुंच गया । और वहां डेरा डालने के साथ विश्राम करने लगा। हाथियों के दल ने रास्ते में तौलीपाली व कुदमुरा गांव मेंकुछ किसानों की धान की फसल को रौंद दिया। जिसका आकलन वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।


