सारंगढ़ और बरमकेला क़े होटल ढाबा आदि में छापामार कार्यवाही..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ जिले क़े नागरिकों क़े बेहतर स्वास्थ्य क़े लिए कलेक्टर धर्मेश साहू ने खाद्य जाँच करने का आदेश दिया।आदेश क़े पालन में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा चौधरी और नमूना सहायक वरुण पटेल ने लगातार तीन दिन होटल, ढाबा और दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी जगह से सैम्पल लिया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

इसमें सारंगढ़ क़े अनिल किराना से नमक और रहेड दाल, सूरज होटल से 2 मिक्सचर, पेड़ा, रसगुल्ला और समोसा का शिकायत होने पर, राजेंद्र होटल से दो मिक्सचर, बर्फी, मलाई चाप मसूर दाल का सैम्पल, भवानी रेस्टोरेंट, छिंद के कान्हा किराना से गंगा राइस ब्रांच तेल और ताज़ा नमक, बरमकेला से मीनाश्री पानी पाउच का सैम्पल, जायसवाल ढाबा से दो सब्जी, जायसवाल फॅमिली ढाबा से दो सब्जी का सैम्पल लिया गया।

Scroll to Top