SnapChat में भेजे फोटो के एडिट कर बनाया अश्लील, नाबालिग युवती के परिवार वालों को पैसों की डिमांड..

शेयर करें...

रायपुर// क्या आप भी SnapChat यूज करते है… दिन रात आप भी अपने दोस्तों को स्नैप भेजते हैं.. तो जरा सवाधान हो जाइये.. कही ऐसा न हो कि आपके भेजे स्नैप से आपकी अश्लील फोटो तैयार कर वायरल करने की धमकी दी जाए और इसके एवज में आपसे पैसों की डिमांड की जाए.. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक युवती के साथ सामने आया है, जिसने पूरे मामले की शिकायत पुरानी बस्ती थाना पुलिस से की हैं.

Join WhatsApp Group Click Here

युवती है नाबालिग

  • पुलिस के मुताबिक युवती नाबालिग है.
  • वो रोजाना अपने दोस्तों को स्नैप भेजा करती थी.
  • युवती की अश्लील फोटो बनाकर परिजनों को भेजी गई.
  • फोटो वायरल न करने के एवज में 1.50 लाख रूपए की डिमांड की गई.

पुरानी बस्ती पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच.

जानकारी के मुताबिक पुरानीबस्ती पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा की अश्लील फोटो परिवार वालों को भेजकर डेढ़ लाख रुपए की मांग करने वाले आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली एवं आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद से बालिका व परिवार बेहद तनाव में है. मोबाइल नंबर के आधार पर सबूत जुटाए गए हैं. पुलिस को आशंका है कि आरोपी पीड़ित परिवार के बारे में जानते रहे होंगे, तभी उनके परिजनों के मोबाइल नंबर भी आसानी से मिल गए. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Scroll to Top