मतदाता जागरूकता के लिये शिक्षक शिक्षिकाएं भीषण गर्मी में करेंगे रक्तदान , व्हाट्सएप पर जारी हुआ निर्देश

शेयर करें...

पथरिया – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया के द्वारा 25 अप्रैल 24 को दोपहर 3 बजे पथरिया विकासखंड में सभी शिक्षको को भीषण गर्मी में ब्लॉक मुख्यालय आकर मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। साथ ही ब्लॉक के 40 संकुलों से दो पुरुष व दो महिला शिक्षको सहित कुल 4 लोगो को रक्तदान करने का निर्देश बीईओ द्वारा व्हट्सएप में भी जारी किया गया है जिसमे एसडीएम पथरिया के निर्देश का हवाला दिया गया है । जबकि जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा जिला स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए बाकायदा प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम की सूची अधिकृत रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी की गई है। जिसमे दिनांक 25 अप्रैल को पथरिया ब्लॉक में कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नही रखा गया है। साथ ही 24 अप्रैल को मुंगेली जिले के 5 हजार शिक्षक,शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर उनके माध्यम से मतदाताओं से भरवाए गए 106844 संकल्प पत्र को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। विगत 11 अप्रैल 24 को जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा निर्धारित तिथि पर पथरिया ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरगांव में सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुका है। जिला स्तर पर स्वीप कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है फिर भी एसडीएम पथरिया द्वारा अपने राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को छोड़कर शिक्षा विभाग के शिक्षको को भीषण गर्मी में रक्तदान करने के लिए बाध्य करना कहा तक उचित है। साथ ही 24 से 26 तक शादियों का सीजन चल रहा है इस कारण भी यह कार्यक्रम करना शिक्षको के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।

Join WhatsApp Group Click Here

बीआर ठाकुर एसडीएम – मतदान जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बुधवार को पंजीयन है और गुरुवार को प्रातः रक्तदान शिविर लगेगी ।

पी.एस. बेदी बीईओ पथरिया – एसडीएम कार्यालय पथरिया से प्राप्त निर्देश का पालन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे है।

Scroll to Top