शेयर करें...
पथरिया – नगर के प्रतिबंधित क्षेत्र में लंबे समय से मुरुम एंव मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा था । शुक्रवार की बीती रात लगभग 12 बजे अवैध मुरुम खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और 4 ट्रेक्टर सीज किया है। क्षेत्र मे मुरुम खनन का कार्य भारी धड़ल्ले से किया जा रहा।
पुलिस ने बताया की शुक्रवार को सुचना मिली की नगर के वार्ड क्रमांक 01 आत्मनंद स्कुल के पास कुछ खनन माफियों के द्वारा मुरुम की अवैध खुदाई की जा रही है। सुचना पर पथरिया पुलिस की टीम रात मे खनन स्थल पहुंचे जहाँ अवैध रूप से कोटवार शासकीय जमीन मे अवैध मुरुम खनन किया जा था। जहाँ पुलिस द्वारा एक जेसीबी क्रमांक सिजी 28 पी 5742 के साथ चार ट्रेकटर को जप्त कर थाना लाया गया। साथ अवैध खनन करने वाले सभी गाड़ी ग्राम फरहदा थाना जारहागांव की है। पुलिस ने गाड़ी जप्त कर आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को अवगत करा दिया गया।