छत्तीसगढ़ में 2 डिप्टी CM सहित 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल संभव : CM के शपथग्रहण में आएंगे मोदी-शाह, रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 को कार्यक्रम..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय, दो डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कार्यक्रम होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्‌डा सहित कई राज्यों के सीएम और अन्य नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है।

OBC और आदिवासी वर्ग से 5-5 हो सकते हैं मंत्री
सूत्रों के मुताबिक, सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है। सामान्य वर्ग से 4, OBC और आदिवासी वर्ग से 5-5 नाम मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। आदिवासी वर्ग से मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अब 4 नाम ही बचे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम के लिए भी OBC वर्ग से अरुण साव और सामान्य से विजय शर्मा का नाम चर्चा में है।

इस बार मंत्रिमंडल में सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग का दबदबा रहेगा। सरगुजा संभाग से 3, बिलासपुर संभाग से 3-4, रायपुर संभाग से 2-3, बस्तर से 3 और दुर्ग संभाग से 2 नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

साइंस कॉलेज ग्राउंड में शपथ ग्रहण होगा

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा। बीजेपी के नेताओं ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार शाम को बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, विधायक ओपी चौधरी, विधायक सुशांत शुक्ला समेत कई नेता साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे थे।

Scroll to Top