छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : रायगढ़ में 1085 मतदान केंद्र बनाए गए, 4 हजार सुरक्षाकर्मी चुनाव में तैनात रहेंगे, कांकेर से जवान और ओडिशा से बुलाए गए होमगार्ड..

शेयर करें...

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ में 1085 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 681 सामान्य और 404 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। जहां 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, चुनाव आयोग के निर्देश पर संवेदनशील श्रेणी के मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा लगाई गई है। जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए जिला पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। जिसमें होमगार्ड, वनरक्षक, जिला पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे।

चुनाव के लिए मिली 27 कंपनियां

जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 27 कंपनियां मिली हैं। जिला पुलिस बल कांकेर से 100 जवान और 350 नगर सैनिक और ओडिशा से 100 नगर सैनिक, 80 वनरक्षक और पुलिस के 500 जवान मतदान केन्द्रों की सुरक्षा और पेट्रोलिंग में लगाया गए हैं।

16 नवंबर को रवाना होंगे कर्मचारी

वहीं विभिन्न चेक पोस्ट पर 20 स्थैतिक निगरानी दल (SST), 14 उड़नदस्ता (FST) और 14 क्विक एक्शन टीम (QRT) काम कर रहे हैं। इसके अलावा मतदान के एक दिन पूर्व 58 अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी विशेष रूप से पेट्रोलिंग पर रहेंगे। 16 नवंबर को कर्मचारी मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन की पूरी तैयारी है।

Scroll to Top