छत्तीसगढ़ में UP ATS ने संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, अलीगढ़ में चलाता था कोचिंग..

शेयर करें...

भिलाई/ छत्तीसगढ़ के भिलाई में UP ATS ने मंगलवार देर रात करीब 10 बजे एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह संदिग्ध जिले के स्मृति नगर के संग्राम चौक इलाके में छिपा हुआ था। ATS की टीम उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

दुर्ग पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी छत्तीसगढ़ का रहने वाला वजीहुद्दीन उर्फ वजीर है। यूपी की यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद अलीगढ़ में कोचिंग पढ़ाता था। यूपी ATS को उसके खिलाफ इनपुट मिले थे।

2 दिन पहले 2 आतंकी पकड़े गए, इनके तार भी AMU से जुड़े

दो दिन पहले यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों अलीगढ़ निवासी अब्दुल्ला अर्सलान और मास बिन तारिक को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि दोनों के तार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन से जुड़े हुए हैं। दोनों के पास से आईएसआईएस और अलकायदा इंडियन AQIS से जुड़े साहित्य और दस्तावेज मिले थे।

Scroll to Top