CG Wether Update : अब ओस गिरने का सिलसिला होगा तेज, प्रदेश में बढ़ने लगी गुलाबी ठंड, …

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में अब गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है। रात के साथ ही सुबह-सुबह भी ठंड बढ़ते जा रही है। इसके साथ ही सुबह और रात के समय में ओस के कारण अब गलन का भी एहसास होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी तथा ठंड में बढ़ोतरी होगी।

Join WhatsApp Group Click Here

मौसम विभाग के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है। राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर का न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

बता दें कि न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर के आउटर में ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब गर्म कपड़ों का स्टाल लगाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान

रायपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस

लासपुर में 18.6 डिग्री सेल्सियस

अंबिकापुर में 16.9 डिग्री सेल्सियस

पेंड्रा रोड में 15.4 डिग्री सेल्सियस

दुर्ग में 17.0 डिग्री सेल्सियस

Scroll to Top