शेयर करें...
सरगांव// मुंगेली पुलिस अधीक्षक महोदय चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतिभा तिवारी के द्वारा थाना सरगांव क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा आबकारी की कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश दिया गया हैं जिस पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पथरिया, एम. एम. मिंज के मार्गदर्शन पर दिनाँक 01.10.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विरेन्द्र क्षत्रीय के आदेश पर सरगांव कॉलेज के पास अवैध रूप से शराब ब्रिकी करने हेतू अपने कब्जे मे रखने की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर कॉलेज के पास आरोपी अक्षय गेंदले पिता उबारन गेंदले उम्र 27 वर्ष ग्राम पीपरलोड़ थाना सरगांव जिला मुंगेली को पकडे जिसके कब्जे से 70 पाव देशी मशाला शराब कीमती 7700 रूपये का जप्त किया गया है, आरोपी को धारा 34 (2) 59 क आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक विरेन्द्र क्षत्रीय प्र. आर. लोकेश राजपूत, राहुल यादव, भलेश्वर जायसवाल, उमेश सोनवानी एवं थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा है।