बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया दौरा, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

शेयर करें...

सरगांव – मुंगेली कलेक्टर राहुल देव द्वारा सरगांव क्षेत्र में बहने वाली टेसुआ,मनियारी व शिवनाथ नदी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया गया जिसमे बाढ़ डुबान क्षेत्र में खपरी,सल्फा का दौरा किया। बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सरगांव स्थित संन्त शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव में ठहरने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया है जहाँ उन्हें आवास के साथ भोजन व स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति व मरीजों के इलाज के लिए दवा उपलब्ध कराई जा रही है इस कार्य में सरगांव नायब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव के टीम आरआई पटवारी व कोटवार ग्राम पंचायत की सरपंच सचिव की ड्यूटी लगाई गई है। बाढ़ प्रभावित परिवार से कलेक्टर राहुल देव ने भेंट कर उनकी समस्याओं पर बातचीत की कहा साथी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की आवश्यक सभी वस्तु जल्द से जल्द व्यवस्था करें

Join WhatsApp Group Click Here


साथ ही शासन की जितनी योजनाएं राशन कार्ड, पेंशन, आवास, श्रमकार्ड, आयुष्मान कार्ड,बनवाने की निर्देश दिया कहा की जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं उनका का काम होना चाहिए
इस अवसर पर पथरिया अनुविभागीय अधिकारी भरोसा राम ठाकुर, जनपद पंचायत पथरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.आर. भगत, नगर पंचायत सीएमओ घनश्याम शर्मा, सरगांव नायब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव व क्षेत्र के RI ठाकुर, सरपंच प्रेम पाटले, सचिव रामेश्वर साहू, राकेश ठाकुर उपस्थित रहे।

Scroll to Top