मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने ईवीएम का प्रदर्शन

शेयर करें...

सरगांव – बिल्हा विधानसभा क्षेत्र क्र. 29 के विभिन्न ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों में वहां के नए मतदाताओं सहित ग्रामवासियों को ईवीएम में वोट डालने का प्रशिक्षण व मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन कर उनमें मतदान के प्रति जागरूक लाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी(रा) पथरिया के मार्गदर्शन में कार्यालय तहसीलदार सहायक निर्वाचन अधिकारी पथरिया के द्वारा गाँव मे टीम जाकर प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में ब्लॉक के ग्राम मर्राकोना,ककेडी, धमनी व भखरीडीह में टीम ने आज 17 अगस्त 23 को पहुंच कर ईवीएम का प्रशिक्षण दिया और ग्रामीणों को मतदान प्रक्रिया की सभी जानकारी दी। प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मास्टर ट्रेनर दिलेश्वर ठाकुर,विवेक शर्मा ,सहायक मास्टर ट्रेनर सोहन कौशिक,मोहन लहरी सहित सभी ग्राम के बीएलओ व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top