शेयर करें...
सरगांव- शासकीय प्राथमिक शाला लोहदा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनपद सदस्य रूखमणी साहू, शाला प्रबंध समिती अध्यक्ष गीता निषाद , प्रधान पाठिका सुशीला ध्रुव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की प्रारंभ किया गया और 15 नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ देकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की बधाई दिए सभी नव प्रवेशी बच्चों को एक-एक सेट पाठ्यपुस्तक व गणवेश प्रदान किया गया और कक्षा पहली में प्रवेश दिलाया गया। जनपद सदस्य रूखमणी साहू ने कहा की ये बच्चें हमारे ग्राम लोहदा की भविष्य है आज शिक्षा की प्रथम सीढ़ी पर कदम रख रहे है और यह कदम सफलता की पहली कदम साबित होगी क्योंकि शिक्षा से ही हर सफलता की द्वार खुलती है, प्रधान पाठिका सुशीला ध्रुव ने सभी नव प्रवेशी बच्चों को बधाई देते हुए कहा की सभी बच्चे नियमित शाला आये और ज्ञान प्राप्त करे ,हमारे शाला में निजी स्कूल की भांति सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और अध्यापन कार्य कराए जाते है।
इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कांत, प्रवीण कोशले, लोकेश साहू पालक/ग्रामवासी-राजकुमारी, मानेश्वरी, अनुसूईया, दुर्गा,गंगा बाई,मंजू,बिंदा, निक्की,अमरीका,बिरम,नीरा,
प्रमिला, मोहन,दुलेश्वरी,दुकालू,रानी,दीपा सहित 50 से सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बलजीत सिंह कांत द्वारा किया गया।