मुंगेली : टीबी मुक्त भारत अभियान: स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नि-क्षय मित्रों का किया सम्मान..

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

मुंगेली// टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गत दिवस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर में किया गया। जिसमें टीबी मरीजों को चिकित्सा अवधि के दौरान पोषण आहार प्रदान करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले सहित प्रदेश के नि-क्षय मित्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में नि-क्षय मित्र डाॅ. शशिकांत साहू एवं क्रिश्चयन हास्पिटल मुंगेली द्वारा टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने में बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी. एस. सिंहदेव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत किसी इच्छुक व्यक्ति या संस्था को नि-क्षय मित्र बनाया जाता है, जो टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करते हैं। उन्होेंने बताया कि जिले के जो भी नागरिक नि-क्षय मित्र बनना चाहते हैं, वे इंडियन रेडक्रास सोसायटी मुंगेली, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।

Scroll to Top