खेती-किसानी के दिन शुरू होते ही किसानों की बढ़ी समस्या, खाद और बीज के लिए भटक रहे अन्नदाता..

शेयर करें...

बेमेतरा/ खाद और बीज के लिए जिले के किसान लगातार सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। सहकारी समिति के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अन्नदाताओं को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं अब किसान बाजार से खाद खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा जिले के सहकारी समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और इसी के चलते किसानों को खाद और बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। किसानों को इस बार 52 हजार मैट्रिक टन खाद की जरुरत है, लेकिन इस बार सिर्फ 25 हजार 214 मैट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है। सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के बाद किसान बाजार से खाद खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

Scroll to Top