डकैती / चाकूबाजी के आरोपी को सरगांव पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

शेयर करें...

मुंगेली/सरगांव// मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.05.2023 को प्रार्थी रामस्वरूप देवांगन पिता स्व ० कोदा राम देवांगन उम्र 55 साल, साकिन टेमरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के द्वारा थाना सरगांव उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सरगांव किरना श्रीराम पेट्रोल पम्प के पास दो मोटर सायकल में अज्ञात 06 व्यक्ति आये और हमारे मोटर सायकल को रोकवाकर जो भी रखे हो उसे दो कहकर लूट पाट करने लगा। मना करने पर चाकू मारकर नगदी करीब 1500 रू एवं मोटरसाइकिल HF डिलक्स सीजी 04 एलएक्स 9306 को लुटकर भाग गये। जिसका रिपोर्ट पर थाना सरगांव मे दर्ज करवाया। जिस पर थाना सरगांव में अपराध क्र. 72/23 धारा 341, 397 भादवि कायम कर वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया। उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय , मुंगेली चन्द्रमोहन सिंह ( भा . पु . से . ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय , मुंगेली श्रीमति प्रतिभा तिवारी के मार्गदर्शन निर्देश पर एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) पथरिया, एमएम . मिंज के निर्देशन पर थाना सरगांव प्रभारी प्रमोद डनसेना ने टीम गठित कर तत्काल आरोपियों की तलाश में जुट गए।

Join WhatsApp Group Click Here

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपीयों को कर लिया गिरफ्तार
सरगांव पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की तलाश किया जा रहा था। जहां दिनॉक 06.05.2023 को आरोपी 1 . संदीप वैष्णव पिता प्रशांत वैष्णव उम्र 19 साल 2. प्रियाशू उर्फ स्वयं राजा साहू पिता सतोष साहू उम्र 20 साल 3. विवेक उर्फ बोद्रा पिता दिलीप ध्रुव उम्र 21 साल 4. कान्हा नागरची उर्फ भाउ पिता यशवंत उम्र 19 साल सभी आरोपी साकिन भाठापारा थाना भाठापारा शहर जिला बलौदा बाजार का रहने वाला है। जिनके द्वारा अपराध घटित कराना पाये जाने से प्रकरण मे धारा 307 भादवि 0 एवं 25 , 27 आम्स एक्ट जोडी गयी आरोपीयो द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू , मोटर सायकल एव नगदी रकम तथा लूट गये मो ० सा ० एच एफ डिलक्स सीजी 04 एलएक्स 9306 को जप्त कर दिनांक 06.05.2023 को गिरफ्तार किया गया है ।

प्रकरण के दो आरोपी असलम मडाये एवं सौरभ उर्फ सोनू ध्रुव को थाना भाठापारा सिटी मे अन्य प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। जिसे पृथक से गिरफ्तार किया जाता है। जिन्हे माननीय न्यायालय मुंगेली में पेश किया गया है ।

**इस संपूर्ण कार्यवाही व आरोपीयों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना सउनि नरेश साहू प्रआर 346 बालीराम ध्रुव आरक्षक 159 राहुल यादव , आरक्षक 200 उमेश सोनवानी , आरक्षक 414 अमित बारले , आरक्षक 172 भलेश्वर जायसवाल थाना स्टाप एवं थाना भाठापारा के आरक्षक श्रीचंद ध्रुव , गौरीशंकर कष्यप एवं सायबर टीम के सउनि दिवाकर सिंह – एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही है **

Scroll to Top