प्राथमिक शाला अंडा में कचरा से कला का प्रदर्शन

शेयर करें...


सरगांव-विकास खंड पथरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अंडा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कबाड़ से जुगाड, कचरा से कला को अपने प्रतिभा से निखारने के लिए दक्ष आंकलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,प्रधान पाठक ललित यादव ने बताया कि प्रतिभाओं को संवारने,निखारने, सह शैक्षणिक कलात्मक दक्षता को विकसित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सम्मिलित हुए तथा उनके द्वारा कबाड़ हो चुके पुट्ठे से आधुनिक साज सज्जा घर,मिट्टी के खिलौने,फल,सब्जी,कागज के फुल,आदि बनाकर विद्यालय में प्रदर्शित किया गया,जिसमें प्रथम स्थान मानवी कौशिक,द्वितीय स्थान नवीन यादव,तृतीय स्थान युवराज कौशिक व हर्षना पटेल रहें अन्य सभी बच्चों ने भी सराहनीय प्रयास किया,कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया,मुख्य रूप से विद्यालय शिक्षक मानचंद गोंड,रामलाल कौशिक,चांदनी कश्यप एवं पालक उपस्थित रहें।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top