मौसम अपडेट : प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, सुबह से छाए हुए है बदल, पढ़े पूरी जानकारी..

शेयर करें...

रायपुर/ प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में हर दूसरे दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज गर्मी, तो कभी अचानक से भारी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और अपडेट जारी किया है। इस अपडेट से सभी लोग हैरान है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इस दौरान बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफ़ान चलने की भी संभावना जताई गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका हवा की अनियमित गति मध्य मध्यप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश के वातावरण के निम्न स्तर पर काफी मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है. प्रदेश में 8 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है.

Scroll to Top