नियमितीकरण की मांग कर रहे पंचायत सचिव संघ ने दी सीएम निवास के सामने आत्मदाह की चेतावनी, 16 मार्च से है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर..

शेयर करें...

रायपुर/ नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के ग्राम पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रदेशभर के सभी ब्लॉक में 16 मार्च से पंचायत सचिव काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आज ब्लॉक स्तर के प्रदर्शन के 23 दिन पूरे हो गए हैं.

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री ने ग्राम पंचायत के सचिवों को, नियमितीकरण करने की बात कही थी. लेकिन आज तक ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित नहीं किया गया है. ग्राम पंचायत सचिव इससे गुस्से में हैं. सचिव संघ का कहना है कि, ब्लॉक स्तर के प्रदर्शन के बाद भी अगर सरकार इनकी मांगों पर अमल नहीं करती है. तो आने वाले दिनों में सचिव संघ के द्वारा भूख हड़ताल, जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. इससे भी मांग पूरी नहीं होती है, तो मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह तक करने की चेतावनी दी है.

पंचायत सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि “16 मार्च 2023 से ग्राम पंचायत के सचिव ब्लॉक स्तर पर काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.” उन्होंने बताया कि “उनका प्रोबेशन पीरियड खत्म हो चुका है. इसके बाद नियमित करने की एकमात्र मांग है. पंचायत सचिव पिछले 27 सालों से ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन के बाद भी अगर, सरकार पंचायत सचिवों को नियमित नहीं करती, तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल, जेल भरो आंदोलन और मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह भी करेंगे.”

Scroll to Top