शेयर करें...
सरगांव। नगर पंचायत सरगांव के उन्मुक्त खेल मैदान में दिनांक 12 फरवरी से स्वर्गीय रमा देवी शुक्ला की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर कृषि ऊपज मंडी के अध्यक्ष एवं बिल्हा विधानसभा के छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला के द्वारा उनकी माता स्वर्गीय रमा देवी शुक्ला के स्मृति में किया गया था। प्रतियोगिता में बिल्हा विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं फ़ाइनल मैच आज आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबला मुढ़ीपार व खपरी के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कर खपरी ने मुढ़ीपार की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुढ़ीपार की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 122 बनाया। मुढ़ीपार के सिद्धू ने 17 बॉल पर सर्वाधिक 41 बनाया। 123 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए खपरी की टीम 89 रन पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह मुढ़ीपार की टीम इस मैच को 31 रन से जीतकर फाइनल मुकाबले में कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुढ़ीपार के बल्लेबाज सिद्धू को मेन ऑफ द मैच के पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा स्वर्गीय रामा देवी शुक्ला जी के स्मृति में उनके पुत्र राजेन्द्र शुक्ला के द्वारा बिल्हा विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बहुत ही शानदार आयोजन करवाया गया है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर हमारे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार ग्रामों की आर्थिक स्तिथि बढ़ाने व हमारे छत्तीसगढ़ के खेल – खानपान- संस्कृति को महत्व दे रहे है। जिसे आज प्रदेश और देश हि नही विदेश मे भी सराहना किया जा रहा है। अंत में उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई दिया। पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों के द्वारा फाइनल मैच की विजेता टीम मुढ़ीपार को प्रथम पुरस्कार के रूप 51 हजार रुपये एवं ट्राफी दिया गया। द्वितीय पुरस्कार खपरी की टीम को 31 हजार रुपये एवं ट्राफी वही तृतीय पुरुस्कार हरदीकला टीम को 11 रुपये एवं ट्राफी दिया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मुड़ीपार के शोभित को 5 हजार 1 सौ रुपए एवं ट्रॉफी दिया गया। साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में मुढ़ीपार के शोभित को 2 हजार 1 सौ रुपये एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में हरदीकला के इंद्रजीत को 2 हजार 1 सौ रुपये एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के रूप में मोहभट्ठा टीम के दिनेश वर्मा को 2 हजार 1 सौ रुपये एवं ट्रॉफी, बेस्ट एम्पायर अशोक, बेस्ट स्कोरर संदीप, बेस्ट कमेंटेटर शिक्षक ललित यादव को दिया गया। आज के इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर रामशरण यादव, विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, निगम अध्यक्ष शेख नजीरुद्दीन, जिला पंचायत सभापति अम्बालिका साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष सरगांव राजीव तिवारी, पथरिया ग्वालदास अनंत, बोदरी परदेशी ध्रुवंशी, राज्य सिंधी अकादमी नानक रेलवानी, बीज प्रमाणिकरण सदस्य ब्रजेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राजा ठाकुर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश मिरी, कॉलेज अध्यक्ष इंदिरा साहू, पार्षदगण एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र शुक्ला के द्वारा किया गया।