स्वर्गीय रमा देवी शुक्ला की स्मृति में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा का अतिथियों ने किया शुभारंभ

शेयर करें...

सरगांव। स्वर्गीय रमा देवी शुक्ला की स्मृति में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा का कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा शुभारंभ किया गया। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत सरगांव उन्मुक्त खेल मैदान में स्वर्गीय रमा देवी शुक्ला के स्मृति में बिल्हा विधानसभा ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उनके पुत्र राजेंद्र शुक्ला अध्यक्ष बिलासपुर कृषि उपज मंडी के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 12 फरवरी रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर, कृषि मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला व नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी उपाध्यक्ष सुशील यादव एवं पार्षदों के द्वारा किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह 27 फरवरी दिन सोमवार को 2 बजे रखा जाएगा। 16 दिनों तक आयोजित होने वाले इस स्पर्धा में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत की कुल 32 टीम ही भाग ले सकेगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रु, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रु, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रु रखा गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वर्गीय रमा देवी शुक्ला के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने व देश प्रदेश के स्तर तक पहुंचकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कही तथा आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सेंदरी व पौसरी के मध्य खेला गया।

पौसरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 83 रन बनाए और जीत के लिए सेंदरी टीम को 84 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंदरी टीम 77 रन ही बना पाई और इस मुकाबले में पौसरी टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज की। वही दिन का दूसरा मुकाबला बदरा (ब) व अमलडीहा के मध्य खेला गया जिसमें अमलडीहा की टीम विजयी रही।

Scroll to Top