आरटीई के तहत निजी स्कूल में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 06 मार्च से, देखे पूरा विवरण..

शेयर करें...

मुंगेली/ शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत सत्र 2023-24 हेतु निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 06 मार्च से 10 अप्रैल तक वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in/rte/ पर किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु निजी विद्यालयों में आरटीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।

Join WhatsApp Group Click Here

उन्होंने बताया कि इस अधिनियम अंतर्गत प्रथम चरण में 10 फरवरी से 28 तक स्कूल का पंजीयन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। 06 मार्च से 10 अप्रैल तक छात्र पंजीयन किया जाएगा। वहीं नोडल अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों का दस्तावेज परीक्षण कर पात्र-अपात्र का निर्धारण 11 अप्रैल से 11 मई तक किया जाएगा तथा लाॅटरी आबंटन की कार्यवाही 15 मई से 25 मई तक होगी। उसके पश्चात स्कूल दाखिला की प्रक्रिया 16 जून से 30 जून तक किया जाएगा।

Scroll to Top