भू-माफियाओं का बड़ा कांड : फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बना कर बेच दी कारोबारी की जमीन, शिकायत के बाद एफ.आई.आर. दर्ज..

शेयर करें...

रायपुर/ राजधानी के एक कारोबारी की जमीन को फर्जी ढंग से अपना बताकर भू माफियाओं ने डील कर ली। रजिस्ट्री ऑफिस, तहसील कार्यालय जैसे सभी सरकारी दफ्तरों के अफसरों की नाक के नीचे बड़ा खेल हो गया। जिंदा आदमी को मृत बताकर दर्जनाें फर्जी कागज बनाए गए और इन्हीं गड़बड़ दस्तावेजों के जरिए जमीन हथिया ली गई।

Join WhatsApp Group Click Here

अब रायपुर के सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों पर FIR दर्ज की है। बताया जा रहा है कि और भी लोग इस कांड में शामिल हैं। कुछ लोग खुद को इस केस से बचाने की जुगत में भी लगे हैं। पूरे मामले का खुलासा हुआ साल 2022 से। धमतरी के रहने वाले काराेबारी सुभाष गोयल कोविड काल के समय अपने परिजनों के साथ रहने बिहार चले गए थे। उनकी ग्राम पंडरीतराई रवि नगर रायपुर में 4332 वर्गफुट जमीन थी, इसका खसरा नंबर 146 नंबर 11 / 3- 4 है।

जब कारोबारी दो सालों तक आए ही नहीं तो कुंती नायक, गंगा राय और प्रवीण साहू नाम के लोगों ने मिलकर सुभाष गोयल का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार किया और वसीयतनामा बनाया। इसके बाद जमीन अपने नाम कर ली। अप्रैल 2022 में जब सुभाष रायपुर आए और अपनी जमीन के टैक्स और अन्य दस्तावेज संबंधी काम के लिए तहसील दफ्तर गए तो पता चला जमीन किसी अकबर नाम के आदमी की हो चुकी है। इसके बाद पड़ताल और शिकायतें हुई तो कुंती नायक, गंगा राय और प्रवीण साहु की कारास्तानी के बारे में पता चला अब पुलिस इन्हें और इनके साथियों को ढूंढ रही है।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले में पीड़ित कारोबारी सुभाष गोयल ने शक जाहिर किया है कि मेरी जमीन को अपने नाम पर करने वाले भू माफियाओं ने जरूर सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के साथ मिली भगत की होगी। इस आशंका काे देखते हुए अब कलेक्टर ने इसपर जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के साथ जिला प्रशासन के लोग भी केस की छानबीन करेंगे कलेक्टर ने कहा है कि इस मामले में यदि किसी कर्मचारी की मिली भगत उजागर हुई तो उस पर भी कार्रवाई करेंगे।

Scroll to Top