शहर सरकारों से बात करेंगे सीएम : 15 फरवरी को प्रदेश के सभी महापौर और नगर पालिका-पंचायत अध्यक्षों से करेंगे सीधा संवाद, योजनाओं की करेंगे समीक्षा..

शेयर करें...

रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 15 फरवरी को राज्य के सभी नगरीय निकायों के महापौरों और अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान शहरों के लिए चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। उनकी समीक्षा होगी। महापौर और अध्यक्ष स्थानीय प्रशासन में आ रही दिक्कतों और चुनौतियों पर बात रख पाएंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से बताया गया, इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी देंगे। इसके साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सबके लिए आवास मिशन, शहरी आजीविका मिशन और संपत्ति कर संग्रहण आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बताया गया, नगरीय निकायों में विकास कार्यों के साथ-साथ शहरों के तीव्र एवम सुनियोजित विकास की दिशा में कदम बढ़ाने महापौरों और अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुली चर्चा करेंगे। इस दौरान शहरी विकास को गति देने पर मंथन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में 170 नगरीय निकाय

छत्तीसगढ़ में 170 नगरीय निकाय हैं। इसमें 14 नगर निगम, 44 नगर पालिकाएं और 112 नगर पंचायते शामिल हैं। इनमें से अधिकतर शहरों में कांग्रेस के महापौर हैं। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी कांग्रेस के अध्यक्षों की संख्या अधिक है।

Scroll to Top