कलेक्टर ने लोरमी क्षेत्र का सघन दौरा कर शासन की योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की ली जानकारी, ग्रामीण औद्योगिक पार्क सांवतपुर और चंदली में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश..

शेयर करें...

मुंगेली/ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लोरमी विकासखण्ड का सघन दौरा किया। उन्होंने सांवतपुर गौठान पहुंचकर पशुओं के लिए चारा, पेयजल, छाया की जानकारी ली और स्व सहायता समूह की महिलाओं के बाड़ी विकास कार्य का अवलोकन किया। स्वसहायता समूह महिलाओं द्वारा वहां लगभग 01 एकड़ में आलू, धनिया, टमाटर, भांटा, मिर्च की खेती किया जा रहा है। वहीं दो एकड़ में तरबूज की खेती के लिए कार्ययोजना बनाई है। कलेक्टर से चर्चा के दौरान समूह की महिलाओं ने बताया कि लगभग 01.50 लाख रूपए की सब्जी का विक्रय कर चुके हैं। वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन से भी अच्छी आमदनी हो रही है। समूह की महिलाएं कलेक्टर को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखाई दिए और शासन की आयमूलक योजनाओं के लिए कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं शासन की महत्वाकांक्षी रिपा योजना से जुड़ने के लिए भी महिलाएं काफी उत्साहित दिखी।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने समूह महिलाओं की मांग पर सांवतपुर के गौठान में शेड निर्माण हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सांवतपुर और चंदली में ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) के निर्माणाधीन कार्योें का भी जायजा लिया और शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम चंदली में गोबर पेंट यूनिट के लिए संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सांवतपुर में विकसित किए जा रहे औद्योगिक पार्क में बोरी सिलाई एवं प्रिंटिंग मशीन के अतिरिक्त मिनी आर.ओ. प्लांट, पोहा निर्माण हेतु यूनिट स्थापना किया जा रहा है। इसी प्रकार चंदली में विकसित किए जा रहे औद्योगिक पार्क में गोबर पेंट व पुट्टी निर्माण के अतिरिक्त दोना-पत्तल निर्माण, चैन लिंक फैंसिंग, फ्लाइ एश एवं पेवर ब्लाक का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक पार्क शुरू होने से महिलाओं व युवाओं को गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने औद्योगिक पार्क में जुड़ने वाले समूह की महिलाओं व युवाओं को कार्य में कुशल एवं दक्ष बनाने हेतु प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने लोरमी विकासखण्ड के बघनीभंवर और जमुनाही में नरवा विकास के कार्यों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Scroll to Top