शेयर करें...
सरगांव – एकता और भाईचारे के लिए राहुल गांधी के द्वारा देश के नाम दिए गए संदेश को घर-घर तक पहुंचाएंगे।
हाथसेहाथ_जोड़कर नफ़रत, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ अलख जगाएंगे
बिल्हा विधानसभा के नगर पंचायत पथरिया में 26 जनवरी से प्रारंभ कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पथरिया के प्रभारी जिला प्रवक्ता व पार्षद एजाज अहमद द्वारा आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में नगर पंचायत सरगांव मोहभट्ठा मोड़ कांग्रेस कार्यालय से ध्वजारोहण कर यात्रा को प्रारंभ कर नगर के सभी वार्डो मे घूमकर बस स्टैंड सरगांव में सभा समाप्त हुआ
Join WhatsApp Group
Click Here

इस अवसर पर बिल्हा विधानसभा के छाया विधायक व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति बिलासुपर राजेन्द्र शुक्ला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा की जो लोग देश मे नफरत फैलाने का काम कर रहे है उसे जन जन तक पहुंचाने और जनता मे आपसी भाईचारा बने रहे जात – पात के नाम से लड़ाई झगड़े न हो करके राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली थी, जो 30 जनवरी को कश्मीर मे समापन की ओर है, वंही 26 जनवरी के दिन हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आहवान किये जिससे हम सभी जनता से उनके घर घर तक पहुंचकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी योजनाओं को घर तक पहुचाने का कार्य कर रहे है,

कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस, भुतपूर्व विधायक सियाराम कौशिक, यात्राप्रभारी व पार्षद एजाज अहमद, नगर पंचायत सरगांव अध्यक्ष राजीव तिवारी, पथरिया नगर अध्यक्ष ग्वालदास अंनत, घनश्याम वर्मा,वशीउल्लाशेख, नेतराम साहू, एल्डरमैन मुकेश साहू, एल्डरमैन रिजवान खान, पार्षद गोपाल अग्रवाल, रामफल लहरी, अंजना परविंदर खालशा, राकेश साहू,नेहरू साहू, दबेश साहू, ऋषभ अग्रवाल, कृष्णा साहू,हरी विश्वकर्मा सहित कार्यक्रम मे जिला, ब्लॉक, नगर, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता सहित, युवा कांग्रेस, एन एस यु आई के सदस्य सहित समस्त कांग्रेसजनों ने सम्मिलित होकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए सरगांव बस स्टैण्ड मे कार्यक्रम का समापन किये।