शेयर करें...
चकरभाठा — ग्राम परसदा में भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओ का वर्णन संगीत के माध्यम से रहस के द्वारा किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है।उक्त उदगार बिलासपुर मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने ग्राम परसदा भटगांव में कन्नौजे रहस लीला के अवसर पर कही।
शुक्ला ने कहा कि राम के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए एवं भगवान श्री कृष्ण के चरित्र को ह्रदय में बसाना चाहिए।
रहस लीला को संजो कर रखने का कार्य डॉक्टर उग्रसेन कन्नौजे द्वारा किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का कार्य भूपेश बघेल सरकार कर रही हैं।वर्तमान में पूर्ण छत्तीसगढ़ीया सरकार हैं।
उन्होंने कन्नौजे परिवार को बधाई देते हुए बिल्हा क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही कला को संजोने के लिए रहस लीला मंडली को मुख्यमंत्री से मिलाने की बात कही।

गौरतलब है कि कन्नौजे रहस लीला मंडली के संयोजक डॉ उग्रसेन कन्नौजे राष्ट्रीय रासधारी दुर्गेश्वरी कन्नौजे, यजमान राजेन्द्र कन्नौजे सुरहुती कन्नौजे एवं सह यजमान डॉ प्रदीप निरनेजक स्वाती निरनेजक तथा संरक्षक केजाराम उपध्याय, सह संरक्षक युधिष्ठिर मिश्रा हैं।इसके साथ ही साथ पूरे ग्रामवासी इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
इस अवसर पर कड़ार सरपंच ब्रजेश दुबे ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर संयोजक के द्वारा शुक्ला का शाल, श्रीफल भेंट कर स्वागत कियाf गया।
सरस संगीतमय इस लीला को देखकर ग्रामवासी भाव विभोर हो रहे थे।

इस अवसर पर सरपंच गोलू निर्मलकर, उपसरपंच इतवारी यादव ,गौठान समिति अध्यक्ष हरि शंकर मिश्रा,मनहरण निर्मलकर,गौरव सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र उपाध्याय, बबलू उपाध्याय, अजीत मरकाम ,लखी राम केवट, सौखीलाल पहारे, रोहित निर्मलकर, प्रमोद उपाध्याय, राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।



You must be logged in to post a comment.