प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छ.ग. एवं जनपद सदस्य बिल्हा नेहा भारती ने जनदर्शन में नेता नही बल्कि एक आम जनता के रूप में लाइन लगकर अपनी भागीदारी दिखाई

शेयर करें...

बिलासपुर // बिलासपुर कलेक्टर जनदर्शन ऑफिस स्टाफ द्वारा कहा गया की मैम आप आराम से बैठकर मिल लीजिएगा लाइन में खड़े रहने से आपको परेशानी होगी फिर भी उन्होंने कहा कि मुझे लाइन में खड़े रहने से मुझे कोई परेशानी नही, उसके उपरांत बिलासपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार द्वारा सहजता दिखाते हुए मेरे जनपद क्षेत्र 1/गुमा, 2/बिटकुली द, 3/पोड़ी ह, 4/ उमरिया, 5/सेवती, 6/देवकीरारी, 7/भाठापारा की सभी समस्या को सुनकर जल्द ही उनका निवारण करने आश्वाशन दिया, ग्रामीणों की समस्याओं में मुख्य रूप से सड़क निर्माण, बिजली की समस्या को लेकर अपने जनपद क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइट की मांग की, ग्रामीणों को पानी की समस्या न हो उसके लिए बोर खनन की मांग कलेक्टर सौरभ कुमार से की बहुत दिनों के प्रयास को और रोशनी देते हुए जनपद सदस्य ने अपील कि है की उनके क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोहारडीह से सेवती जाने वाली मार्ग पूर्ण रूप से जर्ज़र हो गया हैं, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता हैं, सभी ग्रामवासी दूसरे गांव के मार्ग से आने जाने को मजबूर हैं, सड़क निर्माण कार्य में बिलासपुर कलेक्टर से निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द अपना योगदान प्रदान करे।

Join WhatsApp Group Click Here

बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा सभी समस्याओं के निवारण में विशेष ध्यान देने आश्वासन दिया गया।

Scroll to Top