शेयर करें...
छत्तीसगढ़/गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि उक्त बातें देश के प्रख्यात विद्वान ,प्रसिद्ध इतिहास कार अम्बेडकर नामा चैनल के प्रमुख प्रो डॉ रतन लाल दिल्ली विश्वविद्यालय ने बिलासपुर लायंस भवन में संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी के जयंती ,भिमाकोरे गॉव शौर्य गाथा दिवस, सावित्री बाई फुले पर ब्याख्यान पर आयोजित कार्यक्रम में कही , राज्य भर के अधिकारी कर्मचारी की भीड़ भारी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बाबा गुरू घासीदास ,भीमा कोरे गॉव , उत्तर भारत ,व ज्योतिबा फुले दंपति के समय गठित घटनाओं में समानता दिखाई देती हैं और सभी उस प्रेरणा से प्रेरित होकर समाजमें ब्यापत कुरीतियों छुवाछुत ,आडंबर भेदभाव में सुधार के लिए संघर्ष कार्य किया ,उक्त समानता को जानने के लिए इतिहास को जानना पड़ना जरूरी है ,कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत एवं प्रसिद्ध सी ए ,छत्तीसगरीया समाज संघ के अध्यक्ष विष्णु दत्त बघेल ने छत्तीसगढी में संबोधित कर मन मोह लिया तथा बाबा गुरुघासीदास को अपना आदर्श मानकर सेवा सुधार को आवश्यक माना ,राज्य में अपनी तरह का अलग प्रथम आयोजन को कार्यक्रम के अध्यक्ष आसंदी से डॉ आर के सुखदेवे ने समाज में ब्यापत कुरीतियों को वैज्ञानिक सोच तर्क विज्ञान के आधार पर सच्चाई से अवगत कराया ,ब्याख्यान सभा को युवा तुर्क प्रसिद्ध अंबेडकर वादी लेखक शोध कर्ता डॉ नरेश कुमार साहू ,रिटायर्ड आय ए एस दिलीप वासनीकर ,सुनील रामटेके सुरेश दिवाकर ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम का आयोजन गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग ,sc st obc &माइनोरिटी महासंघ ,सावित्री बाई फुले महिला समिति ,अंबेडकर युवा मंच ने किया ,सभा का संचालन राधेश्याम टंडन सचिव GEWA ने किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिनल चतुर्वेदी ,समीक्षा भारद्वाज, ईश्वरी कमल, शिखा नवरत्न6ईयर ने स्वागत गीत, भाषण से किया । समारोह में आरक्षण तथा सामाजिक न्याय के लिए जेल ,संघर्ष के सिपाही संजीत बर्मन , सागर बंजारे ,जितेंद्र बंजारा विनोद कुमार सहित सभी 17 कार्यकर्ता के साथ साथ महासंघ के योगदान देने वाले लोगों ,सस्ते असान दामों में समाज को मकान जमीन उपलब्ध कराने वाले शौर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी व बिल्डर बिलासपुरके फलेश्वर प्रसाद, कमल जांगड़े ,सावित्री बाई फुले स्कूल अखरार लोरमी के संचालक भागवत रामेकर को शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से smt जलेस्वरी चतुर्वेदी ,अर्चना भारद्वाज ,इक्की भास्कर ,पूर्णिमा नवरत्न नेहा नवरत्न, पुष्पा कुर्रे,मन्नू कुर्रे प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कुमार जांगड़े ,एस के काठले ,प्रो जिलाध्यक्ष बसंत जांगड़े ,कीर्तन बंजारे सनत बंजारे दिनेश घोषले ,बसंत बंजारे,रामकुमार पात्रे, जिनेश पटले ,मक्रम कमलाकर ,जितेंद्र टंडन देहरे आर पी एस गहिरे जी दिलीप काठले ,विजय मारखंडे ,गजेंद्र सोनवानी प्रो हेमंत पाल घृतलहरे ,शिव सारथी ,राजेस्वर जनिक सोनी, कुणाल रामटेके ,शिव टंडन तुला राम तांडी ,सनत करियारी ,रंजन प्रकाश शिव प्रधान ,मनोज यादव ,रतनेक उइके ,मनीराम वर्मा शामिल रहे
You must be logged in to post a comment.