प्रधान पाठक की गंदी करतूत : रविवार के दिन छात्राओं के साथ कर रहा था बुरी हरकत, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले..

शेयर करें...

रायगढ़/ जिले के बरमकेला-सरिया में प्रधान पाठक छात्राओं के साथ बूरी हरकत करते पकड़ा गया। यह घटना सरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरा शासकीय प्राथमिक शाला की बताई जा रही है। प्रधान पाठक ने छात्राओं पर गन्दी हरकत की तो ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडिओ बना लिया। मामला सरिया थाना क्षेत्र का है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक रविवार को स्कूली छात्रा को स्कूल बुलाकर गन्दी हरकत कर रहा था, उसी समय ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडिओ बना लिया। आक्रोषित ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक बनाकर पुलिस को सूचित किया। जिससे देर रात किरण गुप्ता थाना प्रभारी सरिया समेत एडिसनल एसपी सारंगढ़ ने पहुँच कर मामले को शांत कराकर आरोपी को गिरफ्त मे लेकर मामले कि जाँच मे जुटी हुई है। आक्रोषित ग्रामीण शिक्षक कि बर्खास्त कि मांग करते हुए उचित कार्यवाई कि मांग कर रहे हैँ।

Scroll to Top