शेयर करें...
पामगढ जांजगीर – पत्रकार के साथ हुए अभद्र व्यवहार एवं जान से मारने की धमकी देने वाले पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले धान मंडी भैंसों के प्रबंधक सनत यादव को बचाने के लिए पामगढ़ में कार्यरत ए.एस.आई शिव चंद्रा द्वारा महिला पत्रकार को 5 से 10,000 देने की बात कही जा रही है और केस रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही हैं, जबकि पुलिस वालों का काम पीड़ित को न्याय दिलाने का होता है लेकिन ए.एस.आई शिव चंद्रा द्वारा आरोपी को बचाने के लिये पूरा प्रयास किया जा रहा है, आरोपी को बचाने के एवज में मोटी रकम कमाई करना चाहता था शिव चंद्रा, लेकिन उसे ऐसा करने मे महिला पत्रकार ने नाकाम कर दिया, जिसकी शिकायत कार्यालय पुलिस अधीक्षक जांजगीर पहुंच पत्रकारों द्वारा एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी को ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत किया गया और ऐसे पुलिस कर्मियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने मांग किया गया।
अब देखने वाली बात यह होंगी कि विभागीय अधिकारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस वाले को बचाने की कोशिश करते हैं या उनके ऊपर कोई ठोस कार्यवाही करते हैंl
