दुष्कर्म के आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने 6 महीने बाद किया गिरफ्तार

शेयर करें...

बिलासपुर – आरोपी:- शिव कुमार यादव पिता स्व. राम चंद्र यादव उम्र 29 साल साकिन धुमा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग.

Join WhatsApp Group Click Here

दिनांक 21.06.2022 को पीडिता द्वारा थाना सरकंडा में आरोपी शिव कुमार यादव के विरूद्ध जान से मारने की धमकी देते पीडिता के साथ दुष्कर्म करने के संबंध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर लगातार पतासाजी करते हुये आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उनि. बी. आर. सिन्हा, आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, सोनू पाल का विशेष योगदान रहा ।

Scroll to Top