शेयर करें...
पथरिया –
विकासखण्ड पथरिया के ग्राम खैरी जगताकापा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से कबड्डी के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करने पहुँचे। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ भी देखने लायक रही। पथरिया ब्लॉक के कबड्डी प्रेमी बड़ी संख्या में खेल का लुफ्त उठाने पहुँचे और देर रात तक आयोजन स्थल पर डटे रहे ।
आयोजन के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में छग राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अटल श्रीवास्तव उपस्थित रहे, वही कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
बालिका में पेंड्रा और बालक में चिंगराज प्रथम –
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में आयोजन समिति द्वारा बालक और बालिका वर्ग का अलग अलग आयोजन कराया गया । मंगलवार की रात हुए फाइनल मुक़ाबले में बालक वर्ग में सिलतरा और चिंगराज के बीच काटे की भिड़ंत हुई, जिसमे चिंगराज के खिलाड़ियों ने बाजी मारी । वही बालिका वर्ग के फाइनल में पहुँची पेंड्रा और खैरी में से पेंड्रा की बालिकाओं ने प्रथम इनाम पर कब्जा जमाया।

छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को मंच दे रहे मुख्यमंत्री- अटल श्रीवास्तव
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे छग पर्यटन मंडल के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अटल श्रीवास्तव ने प्रदेश के विभिन्न जिलो से पहुँचे प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन किया और कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कुछ सालों पहले नक्सलवाद के लिए जाना जाता था, लेकिन अब स्थिति में काफी परिवर्तन हो चुका है । प्रदेश के माटीपुत्र भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओ को मंच प्रदान कर छत्तीसगढ़ की अस्मिता और इसके स्वरूप को निखारने का काम किया है। आज गाँवो में छिपी प्रतिभा भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से अपनी खुद की एक नई पहचान स्थापित कर रही है और इसके लिए हम प्रदेश के मुखिया का आभार व्यक्त करते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेताओं को ढांढस बंधाया और कहा कि प्रत्येक हार के पीछे एक बहुत बड़ी सिख छिपी होती है । जिसमे माध्यम से हमे भविष्य में और भी बडी जीत हासिल होती है शुक्ला ने ज़िंदगी की यही रीत है ,हार के बाद ही जीत है, कह कर शायराना अंदान में लोगो का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर मुंगेली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश पात्रे , समीर अहमद , बोदरी अध्यक्ष परदेशी ध्रुवंशी , पार्षद दीपक साहू , ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश मिरी, जिला महासचिव पिलेश्वर वर्मा , मुकेश साहू समेत कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वही आयोजन समिति में से नज़ीर हुसैन , संतोष ध्रुव ,सनत यादव, रविशंकर ध्रुव, धीरेंद्र मरावी , सुखराम मरावी , रज्जू नेताम, रामप्रसाद ध्रुव , संजीत यादव, किशोर मरावी एवं ग्रामवाशियो ने सक्रियता दिखाते हुए कार्यक्रम सम्पन्न
You must be logged in to post a comment.