अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, दो जेसीबी सहित 16 वाहन जब्त..

शेयर करें...

बलौदाबाजार/ जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान 2 चेन माउंटेड जेसीबी सहित कुल 16 वाहन ज़ब्त किए गए हैं। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे के अनुसार देर रात 12 से 3 बजे के बीच खनिज विभाग ने दतरेंगी और बम्हनी के साथ आसपास के रेत खदान की जांच की। बम्हनी रेत खदान में चेन माउंटेड मशीन से रेत का स्वीकृत लीज़ से बाहर और रात में बिना रायल्टी पर्ची के खुदाई करने पर 13 रेत से भरी हाइवा/ट्रेलर के साथ एक हाइवा जो रेत भरने के लिए नदी के भीतर खड़ी थी उसे भी जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 चेन माउंटेड जेसीबी को भी जब्त कर कार्रवाई की गयी है। सभी जब्त वाहन नजदीकी थाना में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है।

साथ ही बंजारे ने आगे बताया कि पिछले 2 महीनों से खनिज विभाग ने रेत खदानों और खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसमें अक्टूबर-नवंबर में अवैध उत्खनन के 10 प्रकरण एवं अवैध परिवहन के 75 प्रकरण पंजीबद्ध कर 19.51 लाख जुर्माना वसूल किया गया है। कलेक्टर ने सभी खदानों पर सतत निगरानी और गलती पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Scroll to Top