शेयर करें...
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी पी. के. नेताम के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब का निर्माण, भंडारण और बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में आज आबकारी विभाग की टीम द्वारा थाना मुुंगेली के ग्राम घोरपुरा में दबिश देकर शिवेश सिंह आत्मज सुरेन्द्र सिंह के मकान में 5.94 लीटर देशी मदिरा जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा के तहत आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस दौरान आबकारी आरक्षक हरिचरण खुंटे, नवनीत पाण्डेय, लक्ष्मीप्रसाद खाण्डे, जयेन्द्र नंदागौरी एवं शंभु बर्मन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group
Click Here