वीरांगना अवंती बाई लोधी महाविद्यालय में एन एस एस के छात्रों द्वारा स्वच्छ जल के सुरक्षा के लिए निकाले साईकल रैली

शेयर करें...

पथरिया -भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से 26 जनवरी तक जल गुणवत्ता को लेकर स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है ।इसी अभियान के तहत नगर के वीरांगना अवंती बाई लोधी महाविद्यालय में एन एस एस के छात्रों ने साइकल रैली निकाली । और गांव गांव जाकर ग्रामीणों को स्वच्छ जल प्रति जागरूक किया ।
जल एवं स्वच्छता मिशन के लिए मुंगेली कलेक्टर राहुल देव एवं सचिव आई पी मण्डावी के निर्देश पर विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर में शत प्रतिशत पेय जल स्रोतों की जल गुणवत्ता की जाँच कर उनका जिओ टैगिंग किया जा रहा है। साथ ही ग्राम स्तर पर जल की गुणवत्ता की निगरनी करने वाली महिलाओ को भी पुनः प्रशिक्षण और ग्रामीणों को विभिन्न माध्यमो से स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्वच्छता मिशन द्वारा अपने साथ वीरांगना अवंती बाई लोधी महाविद्यालय के एन एस एस के छात्रों को अपने अभियान में जोड़ा गया है जो की गांव गांव जाकर ग्रामीणों को स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान की जानकारी देंगे जिसकी शुरुआत साइकल रैली के माध्यम से की गई ।जहा कॉलेज के प्रभारी डॉ गोवर्धन प्रसाद , एंव विद्यालय के जनभागीदारी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को साईकल रैली को रवाना किया । इस दौरान जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक प्रवीण मिश्रा ने बताया की स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 26 जनवरी तक जिले के सात हज़ार नौ सौ सत्तर पेयजल के श्रोतो का परीक्षण करना है जिसके लिए उनकी टीम कार्य कर रही है इस कार्यक्रम के दौरान एल्डरमेन संतोष पाली , रघु वैष्णव, अमित बंजारे , जिला समन्वयक अमित श्रीवास, सिद्दार्थ जायसवाल सहित आई एस ए की टीम उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top