शेयर करें...
बिलासपुर/ बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे चाचा-भतीजे पर युवक ने चाकू अड़ाया, और पैसे लूट लिए.. इधर पुलिस की 112 टीम ने लूट के आरोपी को धरदबोचा है।
तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढनढन दिनेश रात्रे सब्जी बेचने का काम करता है, रविवार सुबह करीब 11 बजे वो और उसका भतीजा अपनी-अपनी बाइक से तखतपुर सब्जी मंडी से सब्जी लेकर अपने घर एक साथ ढनढन जा रहे थे, दोनों तखतपुर-बिलासपुर मेन रोड जरेली के पास पहुंचे थे, कि उसी समय एक काले नीले रंग की होंडा मोटर सायकल का चालक पीछे से तेजी से आया, और ओव्हर टेक कर चाचा भतीजा के मोटर सायकल को सामने रोक दिया, और आरोपी युवक दोनों को पेंट के जेब मे रखे चाकू को निकाल कर डराना धमकाना शुरू किया। आरोपी ने दिनेश रात्रे व उसके भतीजे संदीप रात्रे को जान से मारने की धमकी देकर जेब से 710 रूपये जिसमे 500 सौ का एक, 200 सौ का एक, नोट एवं 10 रूपये का एक नोट निकाला, तथा भतीजे के शर्ट के जेब से 1600 सौ रूपये जिसमें 500 सौ के तीन नोट, तथा 100 का एक नोट कुल 2310 रूपये लूट लिया। इसी दौरान डायल 112 गाडी को देख होन्डा मोटर सायकल चालक व्यक्ति मोटर सायकल से भागने लगा, पर आरोपी युवक उस पर सफल नही हो पाया। डायल 112 की टीम ने उसे घर दबोचा। इस दौरान डायल 112 की टीम ने पुलिस को बताया, आरोपी युवक लोगो से चाकू की नोक पर 2310 रूपये लूट पाट किया है, पुलिस ने आरोपी युवक शुभम पांडे पिता किशोर कुमार पांडे उम्र 22 साल निवासी चकरभाठा कैंप बिलासपुर को थाना लाकर उसकी होंडा मोटर सायकल को जप्त कर लिया है। आरोपी शुभम पांडेय आदतन अपराधी है। तखतपुर पुलिस ने आरोपी शुभम पांडेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Owner/Publisher/Editor